NRI ने बताई विदेश में 'ग्लैमरस ज़िंदगी' की कड़वी सच्चाई, बोला- इंस्टेंट नूडल्स पर ज़िंदा हैं

एक एनआरआई ने रेडिट पर विदेश में 'ग्लैमरस ज़िंदगी' के पीछे की कड़वी सच्चाई बताई है। उसने लिखा, "क्यों सब सोचते हैं कि एनआरआई मतलब पैसों में खेलना...महल में रहना है...मैं यहां छोटे से अपार्टमेंट में रहता हूं...इंस्टेंट नूडल्स खाकर ज़िंदा हूं।" इसपर एक रेडिट यूज़र ने लिखा, "इसमें तुम्हारा दोष नहीं...हम भारतीयों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने...झूठी उम्मीदें रखना पसंद है।"

Load More