NSDL के ₹4,000 करोड़ के IPO से SBI व IDBI बैंक को हो सकता है 40,000% तक का फायदा

रिपोर्ट के अनुसार, नैशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आईपीओ से एसबीआई और आईडीबीआई को 40,000% तक का फायदा होने जा रहा है। दरअसल, एसबीआई और आईडीबीआई बैंक एनएसडीएल शेयर ₹2/शेयर के हिसाब से खरीदे थे। अब इसके शेयरों को दोनों निवेशक ₹800/शेयर के हिसाब से क्रमशः ₹320 करोड़ व ₹1,776 करोड़ में बेचेंगे जो 401-गुना रिटर्न को दिखाता है।

Load More