NSDL के IPO ने खुलने से पहले 61 एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1201 करोड़
नैशनल सिक्योरिटीज़ डिपॉज़िटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने अपने आईपीओ के लिए 61 एंकर निवेशकों से ₹1,201.44 करोड़ जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को ₹800/ शेयर के भाव पर 1.50 करोड़ से अधिक शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, ग्रे मार्केट में एनएसडीएल के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹126 यानी 15.75% की जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं।