NSE और BSE की बदली गई एक्सपायरी डेट, जानिए क्या है इसका मतलब

एनएसई और बीएसई ने अपनी F&O (फ्यूचर्स और ऑप्शन्स) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट बदल दी है। मंगलवार की एक्सपायरी एनएसई को शुक्रवार-मंगलवार तक ट्रेडिंग दिन देती है जिससे ऑप्शन सेलर्स को प्रीमियम कमाने का ज़्यादा अवसर मिलता है। वहीं, बीएसई के पास मंगलवार और बुधवार है जिससे रणनीति सीमित और वॉलैटिलिटी अधिक हो जाती है।

Load More