NSE के IPO से राधाकिशन शिवकिशन दमानी की ₹9,300 करोड़ की वैल्यू हो सकती है अनलॉक

निवेशक राधाकिशन शिवकिशन दमानी की नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आईपीओ से करीब ₹9,300 करोड़ की वैल्यू अनलॉक हो सकती है। एनएसई के मुताबिक, राधाकिशन शिवकिशन दमानी के पास एनएसई के 3.91 करोड़ शेयर हैं जो इसकी 1.58% हिस्सेदारी के बराबर है। अनलिस्टेड मार्केट में फिलहाल एनएसई के शेयर करीब ₹2,389/शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।

Load More