NSG से पहले ताज में घुसे थे मार्कोस कमांडो: 26/11 हमले में अदाणी को बचाने वाले तेवतिया

26/11 हमले में उद्योगपति गौतम अदाणी को बचाने वाले कमांडो प्रवीण तेवतिया ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि ताज होटल में सबसे पहले मार्कोस कमांडो घुसे थे और एनएसजी बाद में आई थी। उन्होंने बताया, "ताज में सबसे पहले मैं घुसा था और यह कार्रवाई मार्कोस ने पीएमओ और रक्षा मंत्रालय के बिना किसी कागज़ी आदेश के की थी।"

Load More