OIC देशों के बीच खोला पाक का कच्चा चिट्ठा, सबूतों के साथ किया भंडाफोड़: श्रीकांत शिंदे
आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मुहिम के तहत बनाए गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले शिवसेना (शिंदे गुट) नेता श्रीकांत शिंदे ने कहा है, "पाकिस्तान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) में जो दुष्प्रचार किया था, हम उसका भंडाफोड़ करने में सफल रहे।" उन्होंने कहा, "हमने सभी तथ्य और सबूत दिए।" शिंदे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल भारत लौट आया है।