Ola के कर्मचारी ने 'काम के दबाव' के चलते की आत्महत्या, कंपनी ने जारी किया बयान

ओला के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उसके एक सहकर्मी ने रेडिट पर दावा किया कि वह ओला के एआई डिवीज़न कृत्रिम में कार्यरत था और उसे 3 लोगों का काम सौंपा गया था। ओला ने कहा कि कर्मचारी ने आराम की ज़रूरत बताई थी और 8 अप्रैल से उसे पर्सनल लीव दी गई थी।

Load More