Olan मस्क: ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल से विवाद के बीच कुणाल कामरा

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल से विवाद के बीच X पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से उनकी तुलना को लेकर तंज़ कसते हुए लिखा है, "Olan मस्क।" कामरा ने पूछा था, "क्या 10 नवंबर 2024 तक ओला हर शिकायतों का समाधान कर सकती है?" भाविश ने लिखा था, "कॉमेडियन बन ना सके, चौधरी बनने चले।"

Load More