OPEC+ कच्चा तेल सप्लाई में करेगा 548000 बैरल रोज़ाना की बढ़ोतरी, क्या कीमतें होंगी कम?
ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज़ (ओपेक+) देश 3 अगस्त की अगली बैठक में सितंबर में क्रूड सप्लाई में प्रतिदिन लगभग 5,48,000 बैरल के एडिशन पर विचार करेगा। गौरतलब है कि पहले ओपेक+ ने मई, जून और जुलाई, तीनों में से हर एक महीने के लिए क्रूड की सप्लाई में 411,000 बैरल की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।