OpenAI का AI एजेंट 'ऑपरेटर' भारत समेत कई देशों में हुआ लॉन्च

ओपनएआई ने शुक्रवार को भारत, कनाडा, जापान, ब्रिटेन और कई अन्य देशों में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एजेंट 'ऑपरेटर' लॉन्च किया। एआई एजेंट 'ऑपरेटर' यूज़र्स की ओर से कई ऑनलाइन काम कर सकता है जैसे कि टिकट बुक करना, खरीदारी करना और व्यय रिपोर्ट तैयार करना। इसे सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था।

Load More