OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन और उनके पति का हुआ बेटा

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और उनके पति ऑलिवर मुलहेरिन का बेटा हुआ है। ऑल्टमैन ने कहा कि बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है और वह कुछ समय अस्पताल में रहेगा। उन्होंने X पर लिखा, "वह ठीक है और एक छोटे से बबल में उसकी देखभाल करना वाकई अच्छा लग रहा है...मैंने ऐसा प्यार कभी महसूस नहीं किया।"

Load More