OpenAI ने GPT-4o के हालिया अपडेट को लिया वापस, मॉडल में आ रही थी समस्या

ओपनएआई ने अपने चैटबॉट जीपीटी-4o के हालिया अपडेट को वापस लेना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में यूज़र्स ने शिकायत की थी कि अपडेट के बाद चैटबॉट ज़रूरत से ज़्यादा चिड़चिड़ा हो गया था और परेशान कर रहा था। सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि कंपनी चैटबॉट के व्यक्तित्व में बदलाव लाने पर काम कर रही है।

Load More