OpenAI ने एप्पल के पूर्व डिज़ाइनर रहे जॉनी आइव के स्टार्टअप को $6.5 बिलियन में खरीदा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी ओपनएआई ने एप्पल के डिज़ाइनर रहे जॉनी आइव के स्टार्टअप IO को $6.5 बिलियन (लगभग ₹560 अरब) में खरीद लिया है। इस सौदे के बाद जॉनी और उनका डिज़ाइन स्टूडियो लवफ्रॉम ओपनएआई के साथ स्वतंत्र रूप से काम करते रहेंगे। वहीं, IO के लगभग 50 इंजीनियर, डिज़ाइनर और शोधकर्ता अब ओपनएआई की टीम का हिस्सा होंगे।

Load More