PF अकाउंट में आने लगा ब्याज का पैसा, ऐसे चेक करें बैलेंस
EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने मेंबर्स के अकाउंट में ब्याज का पैसा जमा करना शुरू कर दिया और इस बार पीएफ अकाउंट में 8.25% का ब्याज मिल रहा है। इसे चेक करने के लिए passbook.epfindia.gov.in पर UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर लॉगिन करने के बाद अपनी मौजूदा मेंबर ID पर क्लिक करें और पासबुक देखें।