PM मोदी की S-400 संग तस्वीर दिखाकर पाकिस्तानी पत्रकार ने खोली अपनी सरकार के दावों की पोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदमपुर एयरबेस पर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 संग तस्वीर दिखाते हुए पाकिस्तान के दावों की पोल खोलते एक पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल रहा है। पत्रकार कहता है, "हमने इस एयरबेस और एस-400 को तबाह करने का दावा किया...ये तो बिल्कुल सही है...मोदी ने...हमारा पानी बंद कर दिया, 50 बंदे मार दिए...ये हमारी कैसी जीत है?"