PM मोदी ने कुवैत में अरबी में रामायण प्रकाशित करने वाले अब्दुललतीफ से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी (कुवैत) में शनिवार को रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में प्रकाशित करने वाले अब्दुललतीफ अलनेसेफ से मुलाकात की जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। पीएम मोदी ने रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन से भी मुलाकात की है। दरअसल, पीएम मोदी 2 दिवसीय दौर पर कुवैत गए हैं।

Load More