PM मोदी ने साइप्रस की प्रथम महिला और राष्ट्रपति को तोहफे में दिया सिल्वर क्लच पर्स व कश्मीरी कालीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस की प्रथम महिला फिलिपा करसेरा को सिल्वर क्लच पर्स और राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस को कश्मीरी सिल्क कालीन उपहार में दिया है। आंध्र प्रदेश का यह खूबसूरत सिल्वर क्लच पर्स पारंपरिक धातु के काम को आधुनिक शैली के साथ जोड़ता है। इसमें मंदिर और शाही कला से प्रेरित फूलों की डिज़ाइन बनी हुई हैं।

Load More