PMO के नाम पर 'हर घर एक नौकरी' का वादा है फर्ज़ी, PIB ने किया फैक्ट चेक

पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस दावे को फर्ज़ी बताया है जिसमें 'प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा हर घर एक नौकरी' के ज़रिए शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया जा रहा है। पीआईबी ने कहा, "ऐसे फर्ज़ी...अधिसूचना पत्र के झांसे में न आएं। नियुक्तियों की जानकारी के लिए...संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।"

Load More