PNB की 1204 दिन की FD में ₹5,00,000 जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेगी कितनी रकम?

पीएनबी 1204 दिनों की एफडी में ₹3 करोड़ से कम की जमा राशि पर सामान्य ग्राहकों को 6.40%, वरिष्ठ नागरिकों को 6.90% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.20% ब्याज दे रहा है। पीएनबी की 1204 दिनों की एफडी में एकमुश्त ₹5 लाख जमा करने पर मैच्योरिटी पर सामान्य ग्राहकों को ₹6,16,494 जबकि अति वरिष्ठ नागरिकों को ₹6,32,700 मिलेंगे।

Load More