POK की लीपा घाटी से पाक के सैन्य ढांचे का किया सफाया, बनाने में लगेगा महीनों का वक्त: अधिकारी

ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पीओके की लीपा घाटी में पाकिस्तानी सैन्य ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने कम-से-कम 3 पोस्ट, एक गोला-बारूद डिपो, ईंधन भंडारण सुविधा और तोपखाने जैसे ठिकानों को...नष्ट कर दिया। हमारी कार्रवाई इतनी विनाशकारी थी कि पाकिस्तान को इन्हें दोबारा बनाने में 8-12 महीने लगेंगे।"

Load More