PPF में निवेश से कैसे बना सकते हैं ₹1 करोड़ का फंड?

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) सरकार समर्थित, सुरक्षित और टैक्स‑फ्री योजना है जिसपर वर्तमान ब्याज दर लगभग 7.1% है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, अगर आप ₹1.5 लाख/वर्ष नियमित रूप से 25 वर्षों तक निवेश करते हैं तो कंपाउंडिंग के बल पर लगभग ₹1 करोड़ का फंड बन सकता है। इसके अलावा ₹4,585/माह से 35 वर्षों में करोड़पति बना जा सकता है।

Load More