PVR INOX को मार्च तिमाही में ₹125 करोड़ का घाटा, 5% तक चढ़े शेयर
मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर आईनॉक्स को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में ₹125 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है जो पिछले साल के मार्च तिमाही में हुए ₹129.5 करोड़ के घाटे से कम है। कंपनी ने बताया कि उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.52% कम होकर ₹1,249.8 करोड़ रहा। 12-मई को पीवीआर आईनॉक्स के शेयर बीएसई पर 5% तक चढ़े।