Rapido के आ जाने से ग्राहकों को Zomato और Swiggy के मुकाबले कितना सस्ता पड़ेगा ऑर्डर?
एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक, रैपिडो के ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट में आ जाने से ग्राहकों को ज़ोमैटो और स्विगी के मुकाबले काफी फायदा होगा। बकौल रिपोर्ट, एक मैक चिकन मील की कीमत स्विगी से मंगाने पर जीएसटी, प्लैटफॉर्म फी व अन्य टैक्स समेत ₹451 की पड़ेगी। ज़ोमैटो से मंगाने पर इसकी कीमत ₹402 और रैपिडो से ₹234 होगी।