RBI ने किया खुलासा- उसके पास है कुल कितना टन सोना

आरबीआई ने खुलासा किया है कि उसके पास फिलहाल कुल 870 टन सोना है। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 20 जून को समाप्त सप्ताह में भारत के स्वर्ण भंडार का मूल्य $85.74 बिलियन (लगभग ₹7.4 लाख करोड़) है। गौरतलब है कि आरबीआई ने अपने विदेशी भंडार से 100.32 मीट्रिक टन सोना भारत में शिफ्ट किया है।

Load More