RBI ने जून में स्पॉट फॉरेक्स मार्केट में बेची $3.66 बिलियन की विदेशी मुद्रा
आरबीआई द्वारा जारी किए गए मासिक बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार, जून में आरबीआई ने स्पॉट फॉरेक्स मार्केट में कुल $3.66 बिलियन की विदेशी मुद्रा बेची। आरबीआई ने बताया कि उसने इस दौरान $1.16 बिलियन की खरीदारी की और $4.82 बिलियन की बिकवाली की। अमेरिकी टैरिफ संबंधी अनिश्चितता के कारण जून में डॉलर के मुकाबले रुपया 0.2% कमजोर हुआ।