RBI ने जापानी बैंक SMBC को Yes Bank में 24.99% हिस्सेदारी खरीदने की दी मंज़ूरी

आरबीआई ने जापानी बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) को येस बैंक में 24.99% हिस्सेदारी खरीदने की मंज़ूरी दे दी है। इस सौदे में एसएमबीसी को दो बोर्ड सीटें मिलेंगी और यह भारतीय बैंक में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है। एसएमबीसी 20% हिस्सेदारी एसबीआई और निजी बैंकों के कंसोर्टियम से खरीदेगा।

Load More