RCB के जैकब बेथेल ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ओपनर जैकब बेथेल ने शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। बेथेल ने मैच में 33 गेंदों में 8 चौके व 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। बेथेल ने 27 अप्रैल 2025 को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था।