RCB की बिक्री की खबरों के बीच इस कंपनी के शेयरों में दिखी तेज़ी
ब्रिटिश एल्कोहॉलिक बेवरेज डियाजियो के स्वामित्व वाली आईपीएल फ्रेंचाइज़ी आरसीबी के बिकने की अटकलों के बीच डियाजियो की भारतीय सब्सिडियरी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) के शेयरों में मंगलवार को तेज़ी दिखी। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 3.25% बढ़कर ₹1644 के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, यूएसएल ने आरसीबी के बेचे जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है।