RCB में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही डियाजियो, $2 बिलियन की हो सकती है डील: रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो पीएलसी आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में अपनी हिस्सेदारी को बेचने पर विचार कर रही है। डियाजियो अपनी भारतीय इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के ज़रिए इस टीम की मालिक है और इसके लिए $2 बिलियन (लगभग ₹17,100 करोड़) तक की डील हो सकती है।