RJ महवश को मिला 'इमर्जिंग फिल्म प्रोडूसर ऐंड ऑन्ट्रप्रेन्युअर 25' का अवॉर्ड, चहल ने दी बधाई
आरजे महवश को हाल ही में 'इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर ऐंड ऑन्ट्रप्रेन्युअर 2025' का अवॉर्ड मिला है। इवेंट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "नीयत साफ, मंज़िल आसान। मुझे उन सभी चीज़ों पर बहुत गर्व है जिनके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है।" उनके पोस्ट को लाइक करते हुए क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल ने कहा, "बधाई हो।"