SBI की 5 सुपर हिट स्कीम, 10 साल में निवेशकों का पैसा हुआ 5 से 6 गुना

एसबीआई म्यूचुअल फंड की 5 स्कीमों ने बीते 10 साल में निवेशकों का पैसा 5 से 6 गुना कर दिया है। इनमें एसबीआई कॉन्ट्रा फंड (17.13% एनुअलाइज़्ड रिटर्न), एसबीआई स्मॉल कैप फंड (20.64% एनुअलाइज़्ड रिटर्न), एसबीआई बैंकिंग ऐंड फाइनेंशियल सर्विसेज़ फंड (17.66% एनुअलाइज़्ड रिटर्न), एसबीआई कंज़म्प्शन ऑपर्च्युनिटीज़ फंड (17.11% एनुअलाइज़्ड रिटर्न) और एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (17% एनुअलाइज़्ड रिटर्न) शामिल हैं।

Load More