SBI के QIP की तगड़ी डिमांड, ₹25000 करोड़ साइज़ के मुकाबले ₹75000 करोड़ की आई मांग

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्यूआईपी की घरेलू और हेज फंड्स की ओर से तगड़ी डिमांड देखने को मिली है। यह क्यूआईपी बुधवार को लॉन्च हुआ था और क्यूआईपी के ₹25000 करोड़ के साइज के मुकाबले ₹75000 करोड़ की मांग आई। गौरतलब है कि क्यूआईपी का फ्लोर प्राइस ₹811 प्रति शेयर तय किया गया है।

Load More