SBI का डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका, एक्सपर्ट ने बताया शेयर खरीदना सही या नहीं?
SBI ने 2024-25 के लिए ₹1 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹15.90 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16-मई है और पात्र निवेशकों को इसका भुगतान 30-मई तक किया जाएगा। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, ₹780 का सपोर्ट स्तर अगर ₹740 तक आता है तो नए निवेश/एवरेजिंग का मौका हो सकता है।