SBI की यह स्कीम स्‍मॉल कैप में किंग, ₹10000 की मंथली SIP को बनाया ₹1 करोड़ से अधिक

एसबीआई स्‍मॉलकैप फंड ने 15-साल में रिटर्न देने के मामले में हर इक्विटी स्‍कीम को पीछे कर दिया है। 9 सितंबर 2016 को लॉन्च के बाद से इसने लम्‍पसम निवेश पर 19.61% और एसआईपी में 21.32% सालाना की दर से रिटर्न दिया। ₹10000/माह की एसआईपी करने वालों के पास 15-साल में इस स्कीम से ₹1.07 करोड़ का फंड बन गया।

Load More