SBI कार्ड ने एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस बंद करने का किया फैसला

एसबीआई कार्ड ने कई को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने का फैसला किया है जो 11-अगस्त से लागू होगा। अब तक यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएसबी व अन्य संग मिलकर जारी किए गए कुछ ELITE और PRIME कार्ड्स पर ₹1 करोड़ या ₹50 लाख का एयर एक्सिडेंट कवर दिया जा रहा था।

Load More