SBI ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, 1 महीने में दूसरी बार FD पर घटाई ब्याज दर
एसबीआई ने 16-मई से एफडी पर ब्याज दरों में 20-बेसिस पॉइंट की कटौती की है। यह पिछले एक महीने में दूसरी बार एफडी के ब्याज दरों में कटौती है। अब आम नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.30% से 6.70% तक होंगी जो पहले 3.50% से 6.90% तक थीं। अमृत वृष्टि एफडी योजना पर ब्याज घटाकर 6.85% कर दिया गया है।