SBI या BOB, कौनसा सरकारी बैंक दे रहा है 444 दिनों की FD पर बेस्ट इंटरेस्ट?

एसबीआई और बीओबी दोनों बैंकों की स्पेशल एफडी 444 दिनों की है। बीओबी स्क्वेयर ड्राइव डिपॉज़िट स्कीम में आम जनता को 6.60%, सीनियर सिटिज़न को 7.10% ब्याज मिलेगा। वहीं, एसबीआई अमृत वृष्टि योजना में भी आम जनता को 6.60% और सीनियर सिटिज़न को 7.10% इंटरेस्ट दिया जाएगा। योजना में अधिकतम ₹3 करोड़ से कम का निवेश कर सकते हैं।

Load More