SDM बन गए हैं तो नेता मत बनिए: CM नीतीश के गांव में जाने से रोके जाने पर अफसर से प्रशांत किशोर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में जाने से रोके जाने पर रविवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की एसडीएम से बहस हो गई। प्रशांत ने कहा, "मुख्यमंत्री के ज़िले में एसडीएम बन गए हैं तो नेता मत बनिए...लिखकर दीजिए किस कानून में लिखा है कि किसी मुख्यमंत्री के गांव में नहीं जा सकते।"