SEBI को रिकॉर्ड ₹1,388 करोड़ देने को क्यों तैयार हुआ NSE?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ पर आगे बढ़ने से पहले एनएसई ने को-लोकेशन और डार्क फाइबर केस के निपटारे के लिए बाज़ार नियामक सेबी को रिकॉर्ड ₹1,388 करोड़ के पेमेंट का प्रस्ताव रखा है। एनएसई ने को-लोकेशन केस के सेटलमेंट के लिए ₹1165 करोड़ और डार्क फाइबर केस के सेटलमेंट के लिए ₹223 करोड़ के पेमेंट का प्रस्ताव दिया है।