SEBI ने BSE पर लगाया ₹25 लाख का जुर्माना, आखिर ऐसी क्या हो गई चूक?
सेबी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर ₹25-लाख का जुर्माना लगाया है। दरअसल, बीएसई एक इंडेक्स होने के साथ शेयर बाज़ार में एक लिस्टेड एंटिटी भी है और सेबी ने जांच में पाया है कि बीएसई के सिस्टम आर्किटेक्चर ने अपनी लिस्टिंग कंप्लायंस मॉनिटरिंग टीम और पेड क्लाइंट्स को कॉरपोरेट फाइलिंग का एक्सेस उनके पब्लिक होने से पहले दी थी।