SEBI ने विकलांगों के लिए लिया बड़ा फैसला, डिजिटल KYC सुविधा देने को कहा

सेबी ने सभी रेगुलेटेड एनटिटीज़ को विकलांगों को डिजिटल केवाईसी (नो योर कस्टमर्स) की सुविधा देने को कहा है। सेबी ने कहा है कि अगर कोई विकलांग व्यक्ति खुद हस्ताक्षर नहीं कर सकता है तो उसके गार्जियन के हस्ताक्षर से अकाउंट ओपन किया जा सकता है। हालांकि, गार्जियन और विकलांगों को सभी केवाईसी नियमों का पालन करना होगा।

Load More