SIP के ये फंड 3 साल में कर सकते हैं कमाल, कम समय में हो सकती है ज़्यादा कमाई!
वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, एचडीएफसी टॉप 100 फंड, एसबीआई ब्लूचिप फंड और ऐक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड आने वाले तीन सालों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड टैक्स बचत के साथ-साथ उच्च रिटर्न की संभावना रखने वाला फंड है जबकि एसबीआई ब्लूचिप फंड मज़बूत प्रदर्शन और स्थिर रिटर्न के लोकप्रिय फंड है।