SIP में हर माह ₹5000, ₹10000 व ₹15000 डालने पर 10 साल में बनेगा कितना फंड?

म्यूचुअल फंड में एसआईपी के ज़रिए लंबी अवधि के लिए निवेश कर अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, 12% की वार्षिक दर से रिटर्न मिलने पर एसआईपी में हर माह ₹5000, ₹10000 व ₹15000 निवेश करने पर 10 साल में कुल फंड क्रमशः ₹11.61 लाख, ₹23.23 लाख व ₹34.85 लाख बन जाएगा।

Load More