SIP व शेयर बाज़ार में ज़्यादा इंटरेस्ट ले रहे युवा, जानें जेनरेशनZ को किस पर भरोसा
बीमा एग्रीगेटर प्लैटफॉर्म पॉलिसीबाज़ार द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक, भारत में जेनरेशनZ (18-28 वर्षीय) एसआईपी और शेयर बाज़ार में ज़्यादा निवेश कर रही है। 29-43 वर्षीय लोग टर्म इंश्योरेंस जैसी सुरक्षा से जुड़ी बीमा पॉलिसी को तरजीह देते हैं। वहीं, स्वास्थ्य बीमा दोनों पीढ़ियों के बीच लोकप्रिय है। हालांकि, केवल 19% युवाओं ने टर्म इंश्योरेंस लेने पर विचार किया।