SPEL सेमीकंडक्टर के शेयर ने दिखाई बड़ी तेज़ी, ₹10,000 को 4 दिन में बनाया ₹16,400
सेमीकंडक्टर कंपनी एसपीईएल सेमीकंडक्टर के शेयर में पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। पिछले कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर करीब 64% चढ़ गए हैं यानी इस शेयर में चार दिन पहले लगाए गए ₹10,000 आज ₹16,400 हो गए होते। कंपनी इंटीग्रेटेड सर्किट चिप्स की वेफर सॉर्टिंग, असेंब्लिंग व ड्रॉप शिपिंग सर्विसेज़ देती है।