SSI मंत्र का इस्तेमाल कर इंदौर से 10,000 किमी दूर बैठे भारतीय डॉक्टरों ने की 2 जटिल सर्जरी
भारतीय सर्जंस ने इंदौर में 10,000 किलोमीटर दूर फ्रांस में बैठकर गैस्ट्रिक बायपास और हार्ट डिफेक्ट रिपेयर सर्जरी की हैं। ये दोनों जटिल सर्जरी मेड इन इंडिया 'एसएसआई मंत्र सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम' से की गईं। गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी में 44 मिनट लगे और कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। इसमें अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ ने भी मदद की।