Sunny Deol इन 8 फिल्मों से करेंगे धमाका, 4 रिलीज़ होगी 2026 में-3 आएंगी 2027 में
सनी देओल आने वाले वर्षों में 8 फिल्मों में नज़र आएंगे, जिनमें बॉर्डर 2 (2026), लाहौर 1947 (2026), रामायण पार्ट 1 (2026), इक्का (नेटफ्लिक्स, 2026), कोल किंग (2027), जाट 2 (2027), रामायण पार्ट 2 (2027), और गदर 3 (2028) शामिल हैं। ये फिल्में उनके नए धमाकेदार सफर की शुरुआत होंगी।