Swiggy ने Kouzina को दिया अपने डिजिटल फूड ब्रैंड्स के संचालन का अधिकार
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने इन-हाउस डिजिटल-फर्स्ट फूड ब्रैंड के संचालन का अधिकार फूड सर्विस कंपनी कोज़िना को दे दिया है। इसमें 'द बाउल कंपनी', 'होमली', 'सोल रसा' और 'इस्ताह' के लाइसेंस अधिकार शामिल हैं। स्विगी ने कहा है कि अगर कोज़िना इन शर्तों को पूरा करती है तो वह इन ब्रैंड्स का पूरा मालिकाना अधिकार उसे दे देगी।