TCS ने बनाई नई एआई व सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट, अमित कपूर को उसका प्रमुख किया नियुक्त

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने एक नई एआई और सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन की यूनिट बनाई है जिसका प्रमुख अमित कपूर को बनाया गया है। अमित कपूर वर्तमान में यूके और आयरलैंड में टीसीएस के कारोबार का नेतृत्व करते हैं। टीसीएस की कार्यकारी निदेशक आरती सुब्रमण्यन ने कहा, "यह यूनिट एआई में हमारी सभी मौजूदा टीमों और क्षमताओं को एकीकृत करेगी।"

Load More